Articles by "News In Short"
News In Short लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Sagar Watch News

👉
सागर शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी निदेशक राजकुमार खत्री के निर्देश पर सड़कों का चौड़ीकरण और ट्रैफिक नियंत्रण कार्य किया जा रहा है। डिग्री कॉलेज रोड का चौड़ीकरण पूरा होने के बाद भी बस ऑपरेटरों द्वारा अवैध बस पार्किंग की जा रही थी। 

स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के कैमरों से निगरानी कर तीन बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। नगर निगम आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही लगाएं ताकि यातायात बाधित न हो। 

👉जिले में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों में से एक अहम् ताकीद आयुष्मान कार्ड से अस्पताल में होने वाले इलाज की रसीद अनिवार्यतः मरीज  को देने के समबन्ध में है 

उन्होंने कहा कि, जिले के सभी आयुष्मान संबद्ध अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में पूरी पारदर्शिता रखें। इस संबंध में सीएमएचओ आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ऐसे अस्पताल जो नियमानुसार कार्य नहीं कर रहे उनपर कार्रवाई भी करें। सभी आयुष्मान संबद्ध अस्पताल नोटिस बोर्ड पर आवश्यक जानकारी चस्पा करें एवं मरीज़/परिजन को इलाज संबंधी रसीद आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं।

गुटका थूकने पर जुर्माना 

Sagar Watch news

👉
27 अप्रैल 2025 को लाखा बंजारा झील किनारे पान गुटखा थूकते युवक सत्यम राजपूत को एक जागरूक नागरिक ने टोका। युवक के हठधर्मी व्यवहार का वीडियो निगम प्रशासन को भेजा गया। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने तत्काल एक हजार रुपये का जुर्माना लगाने और पुलिस कार्यवाही के निर्देश दिए। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता में भागीदार बनें और कैमरों से बाहर के क्षेत्रों में निगरानी में सहयोग करें।

Sagar Watch News

Sagar Watch : News In Short

👉राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में 10 मई 2025 को जिला एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

इस लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के घरेलू, कृषि, गैर घरेलू (5 किलोवाट तक) तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं (10 अश्वशक्ति तक) को विशेष छूट दी जाएगी।

प्री-लिटिगेशन स्तर पर 30% राशि पर तथा लिटिगेशन स्तर पर 20% राशि पर छूट मिलेगी। साथ ही, ब्याज की पूरी राशि पर 100% छूट प्रदान की जाएगी। पक्षकारों से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाकर आपसी समझौते से अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा करें और लोक अदालत को सफल बनाएं।

👉किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में मिलेट्स मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला 2025 का आयोजन 28 एवं 29 अप्रैल को प्रातः 10 महाकवि पत्रकार सभागार मोतीनगर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मिलेट्स फसल मुख्यतः ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी, रांगी जैसी अन्य फसलें एवं उनसे बनने वाले उत्पाद का जीवन्त प्रदर्शन किया जावेगा। जिस हेतु मण्डला, बालाघाट (चावल मिलेट्स कोदो कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा, सरसों, अलसी), सिवनी (चावल मिलेट्स कोदो कुटकी, रागी, महुआ राब, देसी, मक्का, ज्वार) तथा जबलपुर (चावल मिलेट्स कोदो कुटकी, रागी, महुआ राब, देसी, मक्का, ज्वार) से स्व. सहायता समूहों एवं एफ.पी.ओ. के कृषकों की सहभागीता रहेगी। जिसमें बालाघाट से गढी एवं लालवरी के चिन्नौर उत्पादक किसान संगठनों द्वारा मिलेट्स उत्पाद के साथ ही चावल की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगेगी ।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के मुख्य आतिथ्य में मिलेट्स मिशन अंर्तगत जिला स्तरीय फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल की अध्यक्षता सागर सांसद  एवं दमोह सांसद  करेंगे । साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  सागर जिले की आठों विधानसभाओं के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगें 

👉महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में 02 मई 2025 को "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" का आयोजन जिला, नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार, लाड़ली लक्ष्मी उत्सव प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, लाड़ली बालिकाएँ एवं उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य बालिकाओं की विशेष उपस्थिति रहेगी।

👉ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को आयरन फोलिक एसिड गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला केंद्र स्रोत समन्वयक के साथ समन्वय कर पत्र जारी किया है। एविडेंस एक्शन इंडिया के हुसैन खान के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि सभी बच्चों को अवकाश में भी नियमित रूप से आयरन की गोलियां मिलती रहें। 

इसके लिए व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से निर्देश प्रसारित किए गए हैं। शिक्षकों और आशा कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे बच्चों को आयरन गोलियां नियमित रूप से खिलवाएं और रिपोर्टिंग करें। 

बच्चों के हीमोग्लोबिन स्तर को बनाए रखने और एनीमिया से बचाव के लिए प्रति मंगलवार स्वयं भी आयरन गोलियां खाने और बच्चों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं।

👉युवाओ को रोजगार एंव स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए तकनीकी शिक्षा कौषल विकास एवं रोजगार विभाग तथा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल 2025 प्रातः 11 बजे से को शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई.टी.आईद्ध सागर के परिसर में किया जा रहा है।

आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में रोजगार मेला तथा अप्रेन्टिसषिप मेला के माध्यम से निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आवेदको का साक्षात्कार लेकर चयन किया जावेगा। सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ की जानकारी तथा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

आवेदको कों साक्षात्कार के लिये रोजगार कार्यालय का पंजीयन,संमग्र आई डी, दो पासपोर्ट साइज के फोटो, शैक्षणिक योग्यता संबंधी (अंकसूची) प्रमाण पत्र अपने साथ आवष्यक रूप से लाये। कंपनीयों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों के लिये चयन किया जायेगा ।

👉प्रदेश में राशन प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवायसी अनिवार्य कर दी गई है। खाद्य मंत्री  ने बताया कि 9 से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर ई-केवायसी पूर्ण कराई जाएगी। 30 अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर मई से राशन वितरण में परेशानी हो सकती है। 
लाभार्थियों की सुविधा हेतु "मेरा ई-केवायसी" मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे घर बैठे आधार नंबर और ओटीपी के माध्यम से ई-केवायसी की जा सकती है। गांव और वार्ड स्तर पर ई-केवायसी शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ पीओएस मशीन द्वारा अंगूठा लगाकर प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष टीम घर-घर जाकर सेवा प्रदान कर रही है। मंत्री ने सभी लाभार्थियों से समय पर ई-केवायसी कराने की अपील की है ताकि राशन वितरण में कोई बाधा न आए।

Sagar Watch News

👉सागर नगर पालिक निगम द्वारा शहर को पशु विचरण मुक्त बनाने के उद्देश्य से हफ्सिली रतोना क्षेत्र में 18 एकड़ भूमि पर डेयरी विस्थापन परियोजना शुरू की गई। इस स्थान पर सड़क, पानी, बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

परियोजना के अंतर्गत पशुपालकों को 1000 से 10000 वर्गफुट के भूखंड आवंटित किए गए ताकि वे शहर से बाहर डेयरी स्थापित कर सकें। कुल 264 भूखंड आवंटित किए गए थे, जिनमें से केवल 42 पशुपालकों ने शेड बनाकर डेयरी संचालन शुरू किया है।

हालांकि, कई पशुपालकों ने भूखंड लेने के बाद भी न तो डेयरी शुरू की, न ही निर्माण किया। ऐसे 180 पशुपालकों को अंतिम नोटिस देकर भूखंड आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश पर नोडल अधिकारी ने इन पशुपालकों को एक सप्ताह में डेयरी विस्थापन करने की चेतावनी दी है, अन्यथा उनका प्लॉट निरस्त कर दिया जाएगा

अब ज़ोमेटो-कूरियर सेवा के कर्मचारियों को भी मिलेगा श्रम योजनाओं का लाभ 

👉गिग /प्लेटफार्म वर्कर्स को ई श्रम पंजीयन हेतु कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त सागर मे शिविर का आयोजन किया गया,इस शिविर मे swigyy zomato, ekart, delvehry इत्यादि मे सेवा देने वाले श्रमिकों का पंजीयन किया गया, श्रम पदाधिकारी सृष्टि तिवारी ने ई श्रम पंजीयन -के उपरांत मिलने वाले लाभो के सम्बन्ध मे उपस्थित श्रमिकों को अवगत कराया

उन्होंने बताया की शिविर के अलावा जो भी श्रमिक अपना पंजीयन कराना चाहते है, वह MP-online एवं CSC सेंटर के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते है, बीड़ी कामगार कल्याण औषधालय बघराज वार्ड  बरुबा मैडम,श्रम विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


👉सागर ज़िले के कलेक्टर ने सभी राशन कार्ड धारकों (पात्रता पर्चीधारियों) से 30 अप्रैल 2025 तक ई-केवायसी कराने की अपील की है।

🔹 1 मई 2025 से बिना ई-केवायसी वाले लाभार्थियों को राशन नहीं मिलेगा।
🔹 9 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि सभी पात्र परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवायसी पूरी हो सके।
🔹 जिन सदस्यों की ई-केवायसी नहीं होगी, उन्हें राशन मिलने में रुकावट आ सकती है, क्योंकि भारत सरकार अनुदान रोक सकती है।
🔹 ई-केवायसी शासकीय उचित मूल्य दुकानों की पीओएस मशीन से कराई जा सकती है।
🔹 यदि किसी को ई-केवायसी में समस्या हो, तो वह अनुविभागीय अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव या वार्ड प्रभारी से संपर्क कर सकता है।
🔹 परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु, विवाह या स्थायी पलायन की स्थिति में, राशन कार्ड से नाम विलोपित करवाने की प्रक्रिया भी कराई जा सकती है।

Sagar Watch News

👉गुरुवार को श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कांची होटल, सिविल लाइंस में किया गया। इस बैठक में 12 अप्रैल 2025, शनिवार को आयोजित होने वाले हनुमान प्रकटोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी गई। 
 समिति के प्रतिनिधि ने बताया कि  यह समिति का पहला आयोजन वर्ष है।

प्रमुख कार्यक्रम:

  1. हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक और सुंदर श्रृंगार।

  2. भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुति।

  3. 101 पंडितों द्वारा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ।

  4. पालकी यात्रा तीनबत्ती से चकराघाट तक।

  5. भव्य चल समारोह जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट शामिल होंगे।

  6. देवी-देवताओं और भारत के महापुरुषों की सजीव झांकियां।

  7. देशभर के कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत और अखाड़े की प्रस्तुति।

समिति में अध्यक्ष श्रीकांत छोटू सिलाकारी, कार्यकारी अध्यक दिनेश वर्मा कोरेगांव, संतोष दुबे सचिव- सिंटू कटारे, प्रचार मंत्री- नितिन पचौरी गोलू, कोषाध्यक्ष- कमलेश अग्रवाल, नरेन्द्र सैनी
संरक्षक मंडल में - प्रदीप गुप्ता पप्पू, 'अमित दुबे रामजी,
सुरेन्द्र चौबे, रामगोपाल यादव (लल्ला), अनूप सैनी, निक्की यादव, राकेश जैन, चंदू गलैया, अंकुर यादव ,मोहित सोनी (फुलकी), नवीन सेन, तरुण सराफ सोनू दुबे, संतोष सेन दादा, सोनू चौहान, विपिन सैनी, लकी पंडा, अन्नू घोषी,ललित बाजपेयी, अमन नामदेव
रवि जैन (खिलोगा), गोलू सोनी,मोहित सोनी, घनश्याम रैकवार,राजू रैकवार, राजुल घोषी,अजय घोषी,आदित्य सिलाकारी एवं समस्त पदाधिकारी

होम्योपैथी के वैज्ञानिक आधार


Sagar Watch News

👉10 अप्रैल 2025, गुरुवार को होम्यो सेंटर, सागर में होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉ. हैनिमेन की 270वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर के प्रमुख डॉक्टरों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।  इसका उद्देश्य होम्योपैथी के वैज्ञानिक आधार, समाज में उपयोगिता और डॉ. हैनिमेन के योगदान को स्मरण करना था।

मुख्य वक्ताओं के विचार:

  • डॉ. राजेश जैन ने कहा कि होम्योपैथी केवल वैकल्पिक नहीं, बल्कि रोग की जड़ पर असर करने वाली पूर्ण चिकित्सा पद्धति है।

  • डॉ. रिचा शर्मा ने इसे सुरक्षित, दुष्प्रभाव रहित और सभी उम्र के लिए उपयुक्त बताया, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को सक्रिय करती है।

  • डॉ. राजेश सैनी ने कहा कि होम्योपैथी जटिल रोगों में भी प्रभावी है, जैसे माइग्रेन, एलर्जी, मानसिक विकार आदि।

कार्यक्रम में होम्योपैथिक पुस्तकों, केस स्टडीज़ और पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Sagar WAtch News

आयुष विभाग ने मनाया विश्व होम्योपैथिक दिवस

👉डॉ. सेमुअल हेनीमेन के 270 वे जन्म दिवस पर आज 10 अप्रैल 2025 को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में आयुष विभाग सागर की सभी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले की सभी होम्योपैथिक औषधालयों में निःशुल्क मेगा आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ जनप्रति निधियों द्वारा डॉ. सेमुअल हेनीमेन एवं भगवान धन्वतरी जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला आयुष अधिकारी सागर म.प्र. डॉ. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर ने जानकारी दी  

उन्होंने बताया कि शासकीय होम्यो पैथिक औषाधालय सागर 243, बरौदा 123, देवरी 140 बीना 208, रजाखेड़ी 171, पडरिया 181 परसोरिया 308 एवं खेजरामाफी 110 कुल 1484 रोगियों ने निः शुल्क आयुष चिकित्सा तथा परामर्श एवं औषधी वितरण का लाभ लिया। 

शिविर में जन मानास को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी पम्पलेट एवं प्रचार-प्रसार कर दी गयी। शिविर में बी.पी. शुगर, होमोग्लोबीन की जाँच की गइ। शिविर में मुख्यताः वात रोग, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, चर्मरोग, श्वास, मधुमेह उदर रोग कास, प्रतिश्याय रक्ताल्पता, बालरोग की चिकित्सा के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्व का वितरण की गई। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाये प्रदान की।

Sagar Watch News

👉कलेक्टर  संदीप जी आर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के समय पर निराकरण न होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी और बीएमओ डॉ. सुयश सिंघई को एक प्रसूति सहायता प्रकरण में लापरवाही के कारण नोटिस दिया गया। साथ ही, बड़ोदिया कलां के सीएमओ को निलंबन हेतु निर्देशित किया गया।

कलेक्टर ने जनसुनवाई में हेल्पलाइन शिकायतकर्ताओं को सीधे बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी सहायता योजनाओं को सूचीबद्ध कर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही, एसडीएम और अन्य अधिकारियों को रेंडम रूप से शिकायतें जांचने और शिकायतकर्ताओं से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सके।


Sagar Watch News

👉रबी उपार्जन वर्ष 2025-26
के तहत सागर जिले में गेहूँ की खरीदी शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार की जा रही है। इसी क्रम में  7 अप्रैल को विभिन्न अधिकारियों की टीम ने बंडा विकासखंड के कई उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ओम वेयरहाउस छापरी कर्रापुर में गेहूं खरीदी संतोषजनक पाई गई, परंतु किसान कोड की कमी और अमानक खरीदी को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। सौरई और भेड़ाखास उपार्जन केन्द्रों पर अमानक गेहूं की खरीदी पाई गई, जिसके चलते संबंधित समिति प्रबंधकों और सर्वेयरों को पद से हटाने और खरीदी से मुक्त करने के निर्देश दिए गए।

भैसा वेयरहाउस में भी चमकहीन गेहूं की खरीदी पर तत्काल रिजेक्शन कर सर्वेयर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अन्य केंद्रों की भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

सागर शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिली महापौर 

👉महापौर संगीता तिवारी ने भोपाल में आयोजित नगर निगमों की समीक्षा बैठक में भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की। बैठक के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर सागर शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण से जुड़ी विभिन्न मांगों को पूर्ण करने का अनुरोध किया।

महापौर ने तात्या टोपे नगर स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लेकर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने जैसे विषयों पर चर्चा की।

इसके अतिरिक्त वे अखिल भारतीय महापौर परिषद की मध्यप्रदेश इकाई की बैठक में भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से भेंट कर सौजन्य मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी महापौर का सम्मान किया।

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
लोकसभा में पारित वक़्फ संशोधन विधेयक-2025 को देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस विधेयक के माध्यम से देशभर की वक़्फ संपत्तियों का पारदर्शी और कुशल प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे मुस्लिम समाज के पिछड़े, गरीब, और पसमांदा वर्गों की स्थिति में सुधार होगा। 

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल मुस्लिम समाज के गरीब तबकों, महिलाओं तथा विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देगी। 

विधेयक का उद्देश्य दान की गई संपत्तियों का सही उपयोग, प्रौद्योगिकी आधारित प्रबंधन, कानूनी स्वामित्व सत्यापन और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करना है ताकि वक़्फ संपत्तियों का विकास एवं संरक्षण हो सके और इनके माध्यम से समाज के हितधारकों को लाभ पहुंचाया जा सके।

Sagar Watch News

परियोजना से 80 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित 

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल और अन्य अधिकारियों के साथ उल्दन बांध परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित गांवों में पुनः सर्वेक्षण कराने और तीन-तीन दिन के शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें बैंकर्स और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहें। 

Sagar Watch News


निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने ग्रामवासियों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पनारी में विस्थापितों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त कॉलोनी तैयार की जा रही है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, इस परियोजना से 28 ग्रामों की 80,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और यह 2026 तक पूर्ण होगी।

अनमोल पोर्टल 2.0

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जिले में अनमोल पोर्टल 2.0 का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है, जिसका समापन 7 अप्रैल 2025 तक करना है। इस प्रशिक्षण में ANM, CHO और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को महिलाओं के पंजीयन, डिलीवरी के पश्चात मिलने वाली सुविधाओं तथा शिकायत समाधान में पोर्टल के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है। 

डॉ. ममता तिवारी और पवन कुमार विश्वकर्मा द्वारा प्रशिक्षण में समझाया गया कि पोर्टल में प्रविष्टि कैसे करनी है, आवश्यक सावधानियाँ क्या हैं, और प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में सही समय पर राशि कैसे पहुँचाई जाएगी, जिससे त्रुटियों की संभावना कम हो और जिले के स्वास्थ्य स्तर में सुधार हो सके। 

विश्व रंगमंच दिवस पर शुरू हुआ सागर रंगोत्सव 

Sagar Watch News

👉सांस्कृतिक परिषद और युगसृष्टि थियेटर ग्रुप, सागर द्वारा आठ दिवसीय प्रथम सागर रंग महोत्सव 2025 का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी कला विभाग में हुआ। पहले दिन असगर वजाहत लिखित ‘पाकिटमार रंगमंडल’ का मंचन किया गया। 

Sagar WAtch News

यह नाटक पूर्व जेबकतरों और असामान्य कलाकारों की संघर्षपूर्ण यात्रा को दर्शाता है, जो रंगमंच को जीवित रखना चाहते हैं लेकिन समाज उन्हें उनकी पिछली पहचान से जोड़कर देखता है। निर्देशक भगवान पाकिटमार अपने जुनून और समर्पण से रंगमंडल को जीवित रखता है।

आठ दिवसीय महोत्सव में नाट्य प्रस्तुतियां, संगीत, नृत्य, कला कार्यशालाएं और विचार-विमर्श होंगे। 28 मार्च को ‘मृगतृष्णा’ नाटक का मंचन होगा, जिसे अनुपम कुमार ने लिखा और डॉ. राकेश सोनी ने निर्देशित किया है।

ओलंपियाड प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित 

👉मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में सागर जिले के 32 विद्यार्थियों का जिला स्तर पर चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों में से 8 विद्यार्थियों का भोपाल में सम्मान किया गया।शेष विद्यार्थियों को आज महाकवि पद्माकर सभागार में सम्मानित किया गया।  

गौरतलब है कि कक्षा 2 से 8 तक के 43581 विद्यार्थी प्रथम चरण में सम्मिलित हुए थे।जिसमें से 5504 विद्यार्थियों का जन शिक्षा केंद्र स्तर के लिए चयन किया गया थाओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी।

कार्यशाला में सिखाये व्यापार के गुर 

👉सागर ब्लॉक में ब्रांडिंग, पेटेंट और पंजीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत इंडिया एसएमई फोरम द्वारा संचालित आईपीआर मिशन के अंतर्गत हुई।

कार्यशाला में 40 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की बहनों और उद्यमियों ने भाग लिया। प्रशिक्षक सुनील मिश्रा ने वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से पेटेंट, ट्रेडमार्क, ब्रांडिंग, डिजाइन और लोगो रजिस्ट्रेशन के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि व्यवसाय को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए यह आवश्यक है।

Sagar Watch News

दिव्यांगजनों को मिले निःशुल्क सहायक उपकरण

👉दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, सागर में आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किए। 

बीपीसीएल बीना के सीएसआर प्रोजेक्ट सक्षम के तहत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। शिविर में 35 मोटर ट्राई साइकिल, 14 ट्राई साइकिल, 18 बैसाखी, 22 कान की मशीन, 14 व्हीलचेयर एवं 15 कृत्रिम अंग कैलीपर्स का वितरण किया गया।


Sagar Watch News

👉राज्य सरकार के निर्देश हैं कि 1 अप्रैल से जिलों में ई- ऑफिस शुरू हो  आज 
कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत  ने दमोह पहुंचकर ई-ऑफिस की शुरूआत की।इस मौके पर दमोह  कलेक्टर  ने ई- ऑफिस की पहली फाइल जिले में अनुमोदन करके भेजी है। उन्होंने कहा इस तरह से औपचारिक रूप से ई-ऑफिस हमारे यहाँ एक चरणबद्ध रूप से होगा। उसको आज से ही शुरू कर दिया है।

इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, वनमण्डलाधिकारी ईश्वर जरांडे, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे विशेष रूप से मौजूद थे।

ई आफिस सिस्टम लागू करने प्रशिक्षण  

👉इसी सिलसिले में सागर जिले के सभी कार्यालयो में भी ई आफिस सिस्टम लागू किया जाना है । जिसके लिये बुधवार को कलेक्टर सभा कक्ष में सभी विभाग प्रमुखो को ई आफिस का प्रशिक्षण डेलन प्रजापति जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी द्वारा दिया गया । 

 
ई ऑफिस सिस्टम में अधिकारी / कर्मचारी अपनी आईडी से ऑनलाइन ही अन्य अधिकारी को फाइल भेज सकेंगे और अनुमोदन भी ऑनलाइन भी प्राप्त किया जाएगा। ई आफिस सिस्टम से समय और पेपर दोनो की बचत होगी । ई आफिस मे कार्य करने के लिये सभी अधिकारी / कर्मचारी के पास स्वयम की शासकीय ई मेल आई डी होना चहिये ।

आगामी समय मे सभी फाइलो का संचालन ई आफिस के माध्यम से किया जायेगा जिससे प्रशासनिक कार्याे मे गति एवम पार्दर्शिता आयेगी ।  इस सिस्टम मे सब कुछ आनलाइन होगा सबंधित अधिकारी / कर्मचारी के काम पूरा करने का समय भी तय रहेगा ।

सभी विभागों को अपने किसी कंप्यूटर में दक्ष कर्मचारी को कार्यालय के लिए नोडल नियुक्त करना है जो ऑफिस के लिए मास्टर ट्रेनर की तरह काम करेगा एव आवश्यक जानकारी का संकलन करने का कार्य करेगा । नोडल अधिकारी / कर्मचारी को एन आई सी कार्यालय मे लगातार जानकारी संकलन एवम ई आफिस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Sagar Watch News

युवा संगम में शामिल आधे से अधिक युवाओं को मिला रोजगार 

👉प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, मकरोनिया बुजुर्ग, सागर में वृहद युवा संगम कार्यक्रम के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1442 अभ्यर्थियों का पंजीयन हुआ, जिनमें से 872 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।

मुख्य कंपनियाँ: टाटा मोटर्स, वर्धमान यार्न, एमआरएफ टायर, सांची दुग्ध संघ आदि।इस अवसर पर  श्याम तिवारी, धर्मेंद्र सिंह राठौर, चेयरमैन मकरोनिया कॉलेज सागर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत व्यवसाय हेतु 10-17 लाख तक की लोन राशि स्वीकृत की गई। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में 975 आवेदन हुए, जिसमें से 27 का चयन किया गया।

विभिन्न विभागों ने भी योजनाओं की जानकारी हेतु स्टॉल लगाए। रोजगार और रजिस्ट्रेशन के लिए जिला रोजगार कार्यालय या आईटीआई सागर से संपर्क किया जा सकता है।

Sagar Watch News

बुंदेलखंड की पांच दर्जन से ज्यादा पंचायतें हुईं टीबी मुक्त 

👉24 मार्च 2025 को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर सागर जिले की 69 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। इन पंचायतों को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रमाणित कर प्रशस्ति पत्र व गांधी जी की प्रतिमा भेंट की गई।

मुख्य अतिथि डॉ. ज्योति चौहान और विशिष्ट अतिथि डॉ. ममता तिमोरी ने सीएचओ व आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। साथ ही, 10 टीबी रोगियों को निक्षय मित्र योजना के तहत पोषण सामग्री प्रदान की गई।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. एम.ए. कुरैशी ने बताया कि पिछले वर्ष केवल 9 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त थीं, जबकि इस वर्ष यह संख्या 69 हो गई। कार्यक्रम में समुदाय स्तर पर टीबी उन्मूलन के प्रयासों को बढ़ाने का आह्वान किया गया।


Sagar Watch News

श्रीमद् भागवत् कथा का श्रवण लाभ लिया महापौर ने 

👉महापौर संगीता तिवारी ने गोपालगंज वार्ड में श्री सांई कृपा फारेस्ट रेस्ट हाउस के पास 21 मार्च से 27 मार्च तक सैनी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत् कथा में पहुॅचकर कथा श्रवण कर धर्मलाभ लिया। 

इस अवसर पर वृन्दावन वार्ड की पार्षद संगीता जैन एवं आयोजक परिवार के सदस्य इंजीनियर रमेश  सैनी, डॉ.तुलसीराम सैनी, दिनेश सैनी, राजेश सैनी, डॉ.एन.के.सैनी, गुलाब सैनी, प्रेमलता सैनी, गुंजन, प्रशांत, सूर्यांश, मुकुल सैनी सहित बडी संख्या में श्रध्दालुगण उपस्थित थे।

  

Sagar Watch News

वाहन रैली में दिखा जोश 

👉मां कर्मा देवी जयंती के उपलक्ष्य में  24  मार्च  सोमवार को विशाल  वाहन रैली निकाली गई,  महापौर पति  डॉ सुशील तिवारी एवं पूर्व विधायक  पारुल साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

विशाल वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मकरोनिया चौराहे पर पहुंची वहां साहू समाज द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात वापस सिविल लाइन,पीली कोठी, बस स्टैंड होती हुई साहू समाज मंदिर बड़ा बाजार में समाप्त हुई ।

वाहन रैली ट्रस्ट संरक्षक  गिरधारी लाल,   हुलासी राम ,   महेश साहू,   कमलेश साहू  एवं ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष बालाजी द्वारा संचालित की गई जिसमें  ट्रस्ट  सचिव शैलेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के नागरिकों  की उपस्थिति रही। 

Sagar Watch news

खामियों के चलते चार दवा दुकानों को नोटिस जारी 

👉अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया एवं प्रीत स्वरूप औषधि निरीक्षक एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा बीना में संचालित चार औषधि प्रतिष्ठान 

  • मेसर्स जड़िया मेडिकल, सिविल हॉस्पिटल बीना , 
  • दुबे  मेडिकल सिविल हॉस्पिटल बीना, 
  • बिहारी मेडिकल सिविल हॉस्पिटल बीना एवं 
  • सौरव मेडिकल सिविल हॉस्पिटल बीना 

का औचक निरीक्षण किया गया। जिन औषधि प्रतिष्ठानों में नियम अनुसार कमियां पाई गई है उन प्रतिष्ठानों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। समय-समय पर कार्रवाई जारी रहेगी

sAGAR wATCH nEWS

NH 146 के बदहाली की केंद्रीय मंत्री से शिकायत 

👉NH की बदहाली पर पूर्व मंत्री की पीड़ा छलकी  पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भोपाल-विदिशा-सागर मार्ग की मरम्मत का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में बताया कि एनएच-146 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। यह मार्ग कई शहरों को जोड़ता है और भारी ट्रैफिक रहता है। उन्होंने सड़क सुधार की मांग की और इसे फोरलेन बनाने की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।

 फार्मासिस्ट डॉक्टरों के समकक्ष

👉डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में 1970-76 बैच के बी.फार्म एवं एम.फार्म डेलीगेट्स का गोल्डन जुबली समारोह 17-18 मार्च को हुआ। इसमें देश-विदेश से पूर्व छात्र शामिल हुए।

समारोह में गीत संध्या, विश्वविद्यालय परिसर भ्रमण और पुरानी यादों को ताजा करने के आयोजन हुए। मुख्य कार्यक्रम विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश पाटिल की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें फैकल्टी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर्स और शोध छात्र भी शामिल रहे।

फार्मास्यूटिकल उद्योग, रिसर्च, गुणवत्ता नियंत्रण और फार्मासिस्टों के बढ़ते स्टेटस पर चर्चा हुई। विदेशों में कार्यरत एल्युमनाई ने फार्मासिस्टों की भूमिका और उनके डॉक्टरों के समकक्ष होने पर जानकारी दी।

फार्मेसी कोर्स में नए विषय जोड़ने, छात्रों को मार्गदर्शन देने और विभाग में ऐसे आयोजन जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समारोह का समापन हुआ।

अश्वगंधा अभियान

👉20 मार्च 2025 को कृषि विज्ञान केंद्र सागर में राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड के तहत अश्वगंधा अभियान पर कृषक कार्यशाला आयोजित हुई। डॉ. के. एस. यादव और डॉ. आशीष त्रिपाठी ने अश्वगंधा की उन्नत खेती पर जानकारी दी। डॉ. जोगेंद्र सिंह ठाकुर ने कृषकों को प्रेरित करने और औषधीय गुणों के बारे में बताया। किसानों को अश्वगंधा पौधे व जानकारी सामग्री वितरित की गई। आयुष विभाग के विशेषज्ञों ने इसके लाभ समझाए।

Sagar Watch News

विशेष शिविर

👉राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्र इकाई) द्वारा सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सागर के ग्राम मेनपानी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन (17 मार्च 2025) को स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण सर्वेक्षण किया गया। ग्रामीणों से शिक्षा, रोजगार और सरकारी योजनाओं की जानकारी जुटाई गई।

इसके बाद योगा ट्रेनर आदित्य प्रजापति ने जुंबा नृत्य और व्यायाम का अभ्यास कराया। बौद्धिक सत्र में महिला सेल प्रभारी मनीषा तिवारी ने महिला सशक्तिकरण और युवा जिम्मेदारी पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कानूनी जागरूकता और नैतिक जिम्मेदारी पर जोर दिया।

अंत में पहाड़ी मंदिर परिसर की सफाई की गई। पूरे दिन की गतिविधियों पर चर्चा कर आगामी कार्ययोजना बनाई गई।

Sagar Watch News

तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला

👉शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय अग्रणी में पीएम ऊषा योजना के तहत स्ट्रेस मैनेजमेंट और मेडिटेशन पर 7 दिवसीय कार्यशाला (20-26 मार्च) आयोजित की जा रही है।

प्राचार्य डॉ. जीएस रोहित के निर्देशन व डॉ. इमराना सिद्दीकी के संयोजन में इस कार्यशाला में महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ भाग ले रहा है।

सेडमैप के जिला संयोजक एन.एस. तोमर के मार्गदर्शन में तनाव प्रबंधन की तकनीकें सिखाई जा रही हैं। डॉ. देवकीनंदन शर्मा और ब्रजेश सिंह द्वारा मनोविज्ञान और योग विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।

रानी अवंतीबाई के  पराक्रम से लें  प्रेरणा 

👉रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर में उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलगुरु प्रो. विनोद कुमार मिश्रा ने रानी अवंतीबाई लोधी के पराक्रम, वीरता और देशभक्ति से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

कुलसचिव और सहायक कुलसचिव ने उनके स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को गौरवपूर्ण बताया। वित्ताधिकारी अभयराज शर्मा ने उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं को रेखांकित किया। प्रो. डॉ. उदित मलैया ने संक्षिप्त जीवनी प्रस्तुत की, जबकि डॉ. सिद्धि त्रिपाठी और डॉ. श्रद्धा सोलंकी ने उनके सामाजिक, राजनीतिक और ऐतिहासिक योगदान पर विचार रखे। डॉ. दिनेश अहिवार ने कविता पाठ किया, वहीं संजय अहिरवार और अभय राजपूत ने कविता व गीत की संगीतमय प्रस्तुति दी।

Sagar Watch|News In Short|ख़बरें संक्षेप में 

Sagar Watch News

👉पूर्व गृह मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने होली मिलन समारोह में भारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म की महानता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत में नदियों, वृक्षों, पहाड़ों और जीव-जंतुओं की पूजा की परंपरा है, जो दुनिया में अद्वितीय है। 
 फाग मंडलियों के माध्यम से दुखी परिवारों के घर जाकर भक्ति गीत गाने की परंपरा भी भारत की विशेषता है।

उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम बताते हुए राजनेता और राजनैतिक व्यक्ति के अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि सच्चा नेता वही होता है जो जनसेवा, सुशासन और समाज कल्याण को प्राथमिकता देता है, न कि केवल चुनावी लाभ के लिए काम करता है। उन्होंने होली को प्रेम और सद्भाव का पर्व मानते हुए उन्होंने भक्त प्रह्लाद की आस्था का उदाहरण दिया। भाजपा की लोकप्रियता को राष्ट्रसेवा से जोड़ा।

  जिले में पंजीयन 108 केंद्रों पर

👉भारत सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य अंतर्गत रबी वर्ष 2024-25, (विपणन वर्ष 2025-26) के लिए ई उपार्जन पोर्टल पर चना, मसूर, सरसों के लिए पंजीयन कार्यवाही 17 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया सागर जिले में गेंहूँ का पंजीयन कार्य जिन केंद्रों पर किया जा रहा है उन ही केंद्रों पर चना, मसूर, सरसों का भी पंजीयन कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार जिले में 108 पंजीयन केंद्रों पर गेंहूँ, चना, मसूर,सरसों, का पंजीयन कार्य 17 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है। 

कलेक्टर ने सभी किसान से अपील की पंजीयन से शेष रहे सभी किसान भाई अपना पंजीयन अविलब कराये और सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें।


        Sagar Watch  | News In short  |ख़बरें संक्षेप में 

Sagar Watch News

👉सागर में बुंदेलखंड हिंदी साहित्य संस्कृति विकास मंच के तत्वावधान में चकराघाट परिसर में होली उत्सव एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाकवि पद्माकर की प्रतिमा का स्नान व अबीर-गुलाल अर्पण कर की गई।

संस्था के संयोजक अमित मणिकांत चौबे ने बताया कि यह आयोजन 57वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। काव्य गोष्ठी में शहर और बाहर से आए साहित्यकारों ने भाग लिया, जिसका संचालन डॉ. नलिन निर्मल जैन ने किया।

संस्था के जिलाध्यक्ष डॉ. सीताराम श्रीवास्तव ने साहित्यकारों का स्वागत किया, जबकि सह-संयोजक पूरन सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में के.के. बक्शी, शुकदेव प्रसाद तिवारी, उमाकांत मिश्र (श्यामलम) सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित रहे।

नारी सशक्तिकरण पर शिविर 

👉सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा गोद ग्राम मेनपानी में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। संयुक्त कलेक्टर आरती यादव और अन्य अतिथियों ने नारी सशक्तिकरण व आपदा प्रबंधन पर विचार साझा किए। 

मो. अशफाक ने युवा संसद में चयन हेतु टिप्स दिए। सरपंच अशोक अहिरवार ने NSS के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया और अंत में आभार व्यक्त किया गया।


प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 31 मार्च करें आवेदन 

👉युवाओं के लिए भारत की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप और अच्छी मेंटरशिप प्राप्त करने के लिए शुरू की गई पीएम इंटर्नशिप योजना का वर्तमान में दूसरा चरण चल रहा है। योजना में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन 31मार्च तक किए जा सकते हैं। 
कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत यह युवाओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें जिले की सभी युवा कार्यशाला में आकर शामिल हो और अपना पंजीयन कराए।

क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

योजना के तहत देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका। प्रतिमाह ₹5000/- स्टाइपेंड + इंटर्नशिप पूरी होने पर ₹6000/- बोनस, साथ ही रोजगारपरक कौशल और प्रशिक्षण के सुनहरे अवसर और इंडस्ट्री एक्सपोजर, आधुनिक तकनीक और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

कौन कर सकता है आवेदन

योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष के युवा जिनकी शिक्षा न्यूनतम 10वीं पास (10वीं या उससे अधिक) , जो वर्तमान में किसी रोजगार में संलग्न नहीं हों।
  
 कैसे करें आवेदन

आवेदन के लिए वेबसाइट पर पंजीयन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।

पंजीयन 31 मार्च तक

👉कलेक्टर ने किसानों से गेहूं उपार्जन के लिए शीघ्र पंजीयन कराने की अपील की। उन्होंने समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल और 175 रुपये बोनस की जानकारी दी। पंजीयन 20 जनवरी से 31 मार्च तक जारी रहेगा। 

उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में चना, मसूर, सरसों के पंजीयन, उचित मूल्य दुकानों के खाद्यान्न परिवहन व भंडारण प्रबंधन की भी समीक्षा की गई।